Monday , November 11 2024
Home / MainSlide / झारखंड में पहले चरण का प्रचार आज समाप्त

झारखंड में पहले चरण का प्रचार आज समाप्त

रांची 28 नवम्बर।झारखंड में विधानसभा चुनाव के पहले चरण का प्रचार आज समाप्‍त हो जायेगा।इस चुनाव में आरक्षण और रोज़गार लगभग सभी राजनीतिक दलों के चुनाव प्रचार के प्रमुख मुद्दे है़।

भारतीय जनता पार्टी के नेता चुनाव प्रचार के दौरान इस बात को जोर शोर से उठा रहे हैं कि यदि उनकी पार्टी दुबारा सत्‍ता में आती हैं तो महिलाओं को सरकारी नौकरी में 33 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। इसके अलावा, आबादी के आधार पर ओबीसी के लिए आरक्षण की व्‍यवस्‍था की जाएगी और प्रत्‍येक बी.पी.एल परिवार के एक सदस्‍य को रोजगार या स्‍वरोजगार के अवसर दिए जाएंगे।

दूसरी ओर कांग्रेस, जेएमएम और आजसू ने कहा है कि ओबीसी के आरक्षण सीमा को 14 प्रतिशत से बढ़ाकर 27 प्रतिशत किया जाएगा।झारखण्‍ड विकास मोर्चा और जेएमएम के नेता चुनाव प्रचार में लोगों को भरोसा दिला रहे हैं कि महिलाओं के लिए पचास प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया जाएगा।

झारखंड विधानसभा की 81 सीटों के लिये तीस नवम्बर से बीस दिसम्बर के बीच पांच चरणों में मतदान होगा। मतगणना 23 दिसम्बर को की जायेगी।