Sunday , November 10 2024
Home / MainSlide / साईं प्रणीत का मुकाबला जापान के कांता सुनेमाया से

साईं प्रणीत का मुकाबला जापान के कांता सुनेमाया से

बैंकॉक 02 अगस्त।थाइलैंड ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता के पुरुष सिंगल्‍स क्‍वार्टर फाइनल में आज बी. साईं प्रणीत का मुकाबला जापान के कांता सुनेमाया से होगा।

साईं प्रणीत ने हमवतन शुभांकर डे को 21-18, 21-19 से हराकर अंतिम आठ में जगह बनाई। टूर्नामेंट में वह एकमात्र भारतीय खिलाड़ी बचे हैं।

किदांबी श्रीकांत, पारूपल्‍ली कश्‍यप, एच.एस. प्रणॉय और सायना नेहवाल कल दूसरे दौर में अपने-अपने मैच हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गए।

मिकस्‍ड डबल्‍स में अश्विनी पोनप्‍पा और सात्विक साईंराज रेन्‍की रेड्डी की जोड़ी का मुकाबला जापानी जोड़ी से होगा।