Friday , January 3 2025
Home / MainSlide / मैरी कॉम विश्व महिला मुक्केबाजी में स्वर्ण से चूकी

मैरी कॉम विश्व महिला मुक्केबाजी में स्वर्ण से चूकी

उलान उदे (रूस) 12 अक्टूबर।भारतीय मुक्‍केबाज एम.सी. मैरी कॉम ने रूस के उलान उदे में विश्‍व महिला मुक्‍केबाजी चैम्पियनशिप में कांस्‍य पदक हासिल किया है।

मैराकाम का 51 किलोग्राम भार वर्ग में पहला विश्‍व पदक है। मैरी कॉम तुर्की की बुसेनाज़ चकरिगू से हार गई।

आज ही भारत की मंजू रानी का मुकाबला 48 किलोग्राम भार वर्ग में थाईलैंड की चुथामत रक्‍सत से होगा जबकि 54 किलो भारवर्ग में भारत की ही जमुना बोरो का मुकाबला एशियाई खेलों की कांस्‍य पदक विजेता और चीनी ताइपेई की हुआंग हसिआओ वेन से होगा।