Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / जुनेजा ने चिटफंड मामलों में तेजी से कार्रवाई करने के दिए निर्देश

जुनेजा ने चिटफंड मामलों में तेजी से कार्रवाई करने के दिए निर्देश

रायपुर 15 नवम्बर।छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा ने पुलिस अधीक्षकों को को चिटफंड के प्रकरणों पर तेजी से कार्य करने तथा राजनैतिक एवं आदिवासियों से प्रकरणों की वापसी पर गंभीरता से निराकरण के निर्देश दिये हैं।

श्री जुनेजा ने पुलिस महानिदेशक का दायित्व संभालने के बाद आज यहां पुलिस मुख्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पुलिस अधीक्षकों के साथ पहली समीक्षा बैठक में यह निर्देश देते हुए कहा कि गांजा एवं अन्य मादक पदार्थों की अवैध तस्करी के साथ राज्य में होने वाली खपत पर भी विशेष नजर रखें।उन्होने कहा कि क्राईम का डेटाबेस सैदव अपडेट रखें।घटित अपराधों, उन पर हुई कार्रवाई एवं लंबित प्रकरणों की अद्यतन जानकारी रखें इससे अपराध कम करने में सहायता मिलती है।

उन्होने सभी पुलिस अधीक्षकों से कहा कि अपने जिलों के हॉट स्पॉट पर विशेष ध्यान दें।शहर के ऐसे स्थान जहां पर अपराध ज्यादा घटित होते हैं या ज्यादा संभावनायें हैं ऐसी जगहों पर विशेष सतर्कता बरतें।इसके साथ ही ऐसे स्थानों को चिन्हित कर वहां प्रतिदिन शाम को पुलिस की मौजूदगी दिखनी चाहिये।पुलिस अधीक्षक अपने जिलों के थानों का नियमित निरीक्षण करें।थानों में आम नागरिकों के साथ शालीन और सम्मानजनक व्यवहार होना चाहिये।सभी पुलिस अधीक्षक अपने कार्यालय में पर्याप्त समय दें और नागरिकों की समस्याएं सुनकर उनका निराकरण करें ।

श्री जुनेजा ने कहा कि छत्तीसगढ़ शांति प्रिय राज्य है।यहां सांप्रदायिक घटनाएं किसी भी कीमत पर नहीं होनी चाहिये।असामाजिक तत्वों की लिस्ट बनाकर रखें जो भी ऐसी घटनाओं में संलिप्त पाये जाएं उन पर सख्त कार्रवाई करें।उन्होंने कहा कि अपराधियों के संरक्षण और भ्रष्टाचार की शिकायतों पर जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।उन्होने कहा कि वर्ष के अंत में आंकड़े कम करना उद्देश्य नहीं होना चाहिये बल्कि प्रकरणों को शीघ्रता से निराकरण कर लोगों को न्याय दिलायें।