Monday , January 13 2025
Home / MainSlide / जम्मू-कश्मीर में पोस्टर-पेड मोबाइल फोन सोमवार से होंगे शुरू

जम्मू-कश्मीर में पोस्टर-पेड मोबाइल फोन सोमवार से होंगे शुरू

श्रीनगर 12 अक्टूबर।जम्‍मू कश्‍मीर में सोमवार को दोपहर से राज्‍य के सभी पोस्‍ट-पेड मोबाइल फोन काम करना शुरू कर देंगे।

जम्‍मू कश्‍मीर सरकार के प्रवक्‍ता रोहित कंसल ने आज यहां पत्रकारों को यह जानकारी दी। राज्‍य में पाबंदियां हटाने की दिशा में यह एक बड़ा कदम है।पांच अगस्‍त को संविधान के अनुच्‍छेद 370 के प्रावधानों को हटाने के केन्‍द्र सरकार के फैसले के बाद से जम्‍मू कश्‍मीर में मोबाइल फोन सेवाएं बंद कर दी गई थीं। केन्‍द्र सरकार द्वारा कश्‍मीर घाटी को पर्यटकों के लिए खोले जाने का परामर्श जारी करने के कुछ ही दिन बाद मोबाइल फोन के बारे में यह फैसला लिया गया।घाटी में 17 अगस्‍त से कुछ टेलीफोन लाइनों से प्रतिबंध हटाए गए थे और चार सितम्‍बर से सभी लैंडलाइन फोन सेवा काम कर रही है।

जम्‍मू में प्रतिबंधों के कुछ दिन बाद ही संचार व्‍यवस्‍था बहाल कर दी गयी थी और अगस्‍त के मध्‍य में वहां मोबाइल इंटरनेट सेवा भी फिर से शुरू हो गयी थी। लेकिन उसके गलत इस्‍तेमाल के कारण 18 अगस्‍त को सेलुलर फोनों की इंटरनेट सेवा रोक दी गयी थीं।