रांची 14 अक्टूबर।कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने आश्वासन दिया कि देश में कोयले की आपूर्ति की कमी के कारण किसी भी बिजली संयंत्र का कार्य बाधित नहीं होगा।
श्री जोशी ने आज झारखंड के एक दिन के दौरे पर चतरा जिले में सेन्ट्रल कोल फील्ड्स लिमिटेड की अशोक कोयला परियोजना का निरीक्षण करने के बाद कहा कि कोयले के उत्पादन में तेजी लाने के लिए स्थिति की समीक्षा की जा रही है।उन्होंने कहा कि बीस लाख टन कोयले की आपूर्ति की गई है। आवश्यकता के अनुरूप कोयले का उत्पादन बढाया गया है तथा देशभर के बिजली संयंत्रों में कोयले की आपूर्ति सुगम बनाई जा रही है।
उन्होने कहा कि..देश में कोयला 24 परसेंट तक इम्पोर्ट होता था वो बंद होने के कारण और ज्यादा बारिश के कारण बीच में थोड़ा कम हुआ था,लेकिन कल से हम दो मिलियन कर रहे हैं।इसमें मैं इतना ही बोलना चाहता हूं जो थर्मोकॉल पावर के लिए जो चाहिए, उतना कोल सप्लाई करने के लिए हम सब मिलकर पूरा प्रयास कर रहे हैं..।