Friday , November 15 2024
Home / MainSlide / भाजपा का हरियाणा में तीन लाख रुपये तक के ब्याज मुक्त फसल ऋण का वादा

भाजपा का हरियाणा में तीन लाख रुपये तक के ब्याज मुक्त फसल ऋण का वादा

चंडीगढ़ 13 अक्टूबर।भारतीय जनता पार्टी ने हरियाणा चुनाव के लिए आज जारी अपने घोषणा-पत्र में किन्‍नू, अमरूद, गाजर और मटर की फसलों को भावांतर भरपाई योजना में शामिल करने और तीन लाख रुपये तक के ब्‍याज मुक्‍त फसल ऋण का वायदा किया गया है।

भाजपा के राष्‍ट्रीय कार्यकारी अध्‍यक्ष जे.पी. नड्डा द्वारा जारी घोषणा पत्र में किसानों के लाभ के लिए भाजपा ने सहकारी बैंकों से लिए गए फसल ऋणों पर लगभग पांच हजार करोड़ रुपये के ब्‍याज तथा जुर्माने को माफ करने का लक्ष्‍य पूरा करने का भी वायदा किया है। घोषणा-पत्र में ऐसा कानून बनाने का वायदा किया गया है, जिसमें प्रावधान होगा कि कृषि ऋण की सवा गुणा लागत से अधिक जमीन गिरवी नहीं रखी जा सकेगी।

श्री नड्डा ने इस मौके पर कहा कि हरियाणा सरकार ने पिछले पांच वर्ष में प्रदेश में हर स्‍तर पर बड़ा बदलाव लाने का काम किया है। उन्‍होंने कहा कि भाजपा का संकल्‍प पत्र व्‍यावहारिक है, जिसे पूरा किया जा सकता है।