बिलासपुर 28 जुलाई।कानन पेण्डारी जूलॉजिकल गार्डन बिलासपुर में कल 29 जुलाई को अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस का आयोजन किया जाएगा।
वन मंडलाधिकारी कुमार निशांत ने बताया कि प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी) पी.वी. नरसिंग राव तथा मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी) एस. जगदीशन के मार्गदर्शन में इस अवसर पर कानन पेण्डारी जू में प्रश्नोत्तरी का कार्यक्रम भी रखा गया है। यहां भ्रमण पर पहुंचे पर्यटक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं।
कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय पशु बाघ से संबंधित रोचक प्रश्नों का सही जवाब देने पर प्रतिभागियों को वन मंडल की ओर से सांत्वना पुरस्कार भी दिया जाएगा।
कानन पेण्डारी जू बिलासपुर में 66 प्रजातियों के कुल 625 वन्यप्राणियों को रखा गया है, जिसमें 33 स्तनधारी प्रजातियों के 386 वन्यप्राणी, 12 सरीसृप प्रजातियों के 76 वन्यप्राणी तथा 20 पक्षी प्रजातियों के 163 पक्षियां शामिल हैं। पर्यटक जू में निर्धारित शुल्क जमा कर भ्रमण कर सकते हैं। जू में बच्चों के मनोरंजन हेतु विभिन्न प्रकार के मनोरंजन स्थल तथा झूला आदि का निर्माण किया गया है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India