पेन्ड्रा 12 अगस्त।छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि पुलिस विभाग की कार्य शैली ऐसी होनी चाहिए कि जनता के मन में पुलिस के लिए सम्मान हो और अपराधियों के मन में पुलिस के लिए भय हो।
श्री साहू ने आज यहां गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही जिले के पुलिस अधिकारियों की बैठक में कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि पुलिस त्वरित कार्रवाई में जुट जाए तो अपराधों की गुत्थी आसानी से सुलझायी जा सकती है।इसके साथ ही जनता में पुलिस के प्रति विश्वास भी बढ़ता है। पुलिस का व्यवहार आम नागरिकों से सम्मानजनक और सहानुभूतिपूर्ण होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम में पुलिस विभाग की बेहद अहम भूमिका रही है।
उन्होंने कहा कि पुलिस थानों में पुलिस बल में वृद्धि एवं उऩकी क्षमता के विकास हेतु शासन द्वारा प्रयास किया जा रहा है।गृह मंत्री ने जिले में सड़क दुर्घटनाओ को रोकने के लिए यातायात नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।बैठक में विधायक श्रीमती रेणु जोगी, राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष थानेश्वर साहू भी उपस्थित थे।