Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली की मौत

छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली की मौत

(फाइल फोटो)

सुकमा 15 अक्टूबर।छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक एलओएस डिप्टी कमांडर नक्सली मारा गया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुकमा जिले थाना पुसपाल से डीआरजी, जिला बल एवं एसटीएफ की संयुक्त पार्टी गस्त सर्चिंग हेतु रवाना हुई थी।थाना पुसपाल क्षेत्रांतर्गत ग्राम तुलसी डोंगरी के पहाड़ी में पुलिस पार्टी और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई।काफी देऱ की फायरिंग के बाद नक्सली जंगलों में भाग गए।

मुठभेड़ के बाद टना स्थल की सर्चिंग करने पर 01 माओवादी का शव एवं अन्य माओवादी सामग्री बरामद किये जाने की सूचना है। क्षेत्र में पुलिस पार्टी द्वारा सर्चिंग की जा रही है।मृत माओवादी की पहचान महुपदर एलओएस डिप्टी कमांडर कोसा के रूप में की गई है।