Monday , January 13 2025
Home / MainSlide / अदालत ने ईडी को पी. चिदंबरम से पूछताछ की अनुमति दी

अदालत ने ईडी को पी. चिदंबरम से पूछताछ की अनुमति दी

नई दिल्ली 15 अक्टूबर।दिल्‍ली की एक अदालत ने आई एन एक्‍स मीडिया से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय को पूर्व वित्‍त मंत्री पी. चिदंबरम से पूछताछ की अनुमति दे दी है।

श्री चिदंबरम इस मामले में बृहस्‍पतिवार तक न्‍यायिक हिरासत में हैं।इस बीच,श्री चिदंबरम ने इस मामले में आज उच्‍चतम न्‍यायालय से अपनी ज़मानत की मांग करते हुए कहा कि सी बी आई उन्‍हें अपमानित करने के लिए हिरासत में रखना चाहती है।

शीर्ष न्‍यायालय कल सी बी आई की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता की दलीलें सुनेगा।