Sunday , September 22 2024
Home / MainSlide / हरित अधिकरण ने तीन राज्यों को वायु प्रदूषण की रिपोर्ट प्रतिदिन देने के दिए निर्देश

हरित अधिकरण ने तीन राज्यों को वायु प्रदूषण की रिपोर्ट प्रतिदिन देने के दिए निर्देश

नई दिल्ली 16 अक्टूबर।राष्ट्रीय हरित अधिकरण ने उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब में पराली जलाने के कारण होने वाले वायु प्रदूषण पर प्रतिदिन रिपोर्ट देने की व्‍यवस्‍था करने को कहा है।

हरित अधिकरण ने कहा कि हवा की बिगड़ती गुणवत्ता दिल्ली-एन सी आर में जानलेवा बीमारियों का कारण बन रही है।पराली जलाने से वायु में कार्बन डाइऑक्साइड का स्तर 70 प्रतिशत बढ़ जाने से संबंधित खबर का संज्ञान लेते हुए, एनजीटी ने उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा सरकारों  से कहा है कि वे पराली जलाने से प्रदूषण के प्रति किसानों को जागरूक करें।

पीठ ने कहा है कि हर वर्ष अक्तूबर-नवम्बर में दिल्ली तथा आस-पास के क्षेत्रों में वायु प्रदूषण की समस्या गंभीर हो जाती है, जिससे नवजात शिशुओं तथा वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य पर खतरा उत्पन्न हो जाता है।