Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्षा के कारण पहले दिन का खेल हुआ बाधित

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्षा के कारण पहले दिन का खेल हुआ बाधित

साउथम्पटन 18 जून।भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में बारिश के कारण पहले दिन का खेल नहीं हो सका।

मैच में आई.सी.सी. ने रिजर्व डे भी रखा है। यदि चार  दिन में नतीजा नहीं निकला तो रिजर्व डे का इस्तेमाल किया जाएगा।

भारत ने फाइनल मुकाबले के लिए रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा को अंतिम एकादश में शामिल किया है। विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत छठे नंबर पर बल्लेबाज़ी करेंगे।