Monday , February 24 2025
Home / MainSlide / महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव प्रचार समाप्त

महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव प्रचार समाप्त

मुबंई/चंडीगढ़ 19 अक्टूबर।महाराष्‍ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव सहित लोकसभा के दो निर्वाचन क्षेत्रों और 17 राज्‍यों में विधानसभा के 51 क्षेत्रों में उपचुनाव के लिए प्रचार आज शाम समाप्‍त हो गया। विभिन्‍न राजनीतिक दलों के प्रमुख नेता मतदाताओं को लुभाने के अंतिम प्रयासों में जुटे रहे।

बिहार में समस्‍तीपुर और महाराष्‍ट्र में सतारा लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव कराया जा रहा है। उधर विभिन्न राज्यों में विधानसभा के उप चुनाव के तहत उत्‍तर प्रदेश में 11, गुजरात में छह, केरल और बिहार में पांच-पांच, सिक्किम में तीन, पंजाब और असम में चार-चार, तमिलनाडु, राजस्‍थान और हिमाचल प्रदेश में दो-दो, ओडि़सा, तेलंगाना, मध्‍यप्रदेश, छत्‍तीसगढ़, मेघालय, पुद्दुचेरी और अरूणाचल प्रदेश में एक-एक सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है।

सभी सीटों के लिए मतदान सोमवार को होगा। मतगणना 24 अक्टूबर को कराई जाएगी।