रायपुर 16 नवंबर।जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने राज्य में लचर कानून व्यवस्था पर राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा छत्तीसगढ़ अब अपराधियों का गढ़ और चारागाह बन रहा है तभी यहां अपराधी बेबाक़ और बेखौफ होकर अपराध कर रहे हैं।
श्री जोगी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि कांग्रेस सरकार के 10 माह के कार्यकाल के दौरान अनगिनत अपराध छत्तीसगढ़ में घटित हो चुकी है। चाकूबाजी,चोरी, पाकेटमारी, लूटमारी, खुलेआम गोली मारी, हत्या, महिला अपराध, शराब खोरी प्रदेश में आम बात हो गई है। छत्तीसगढ़ अब सुरक्षित नहीं रह गई है। अपराधियों ने मुख्यमंत्री, गृह मंत्री समेत अन्य पांच मंत्रियों के गृह जिले तक को नहीं छोड़ा।
उन्होने कहा अभी एक दिन पहले ही राजधानी के अति व्यवस्तम मार्ग पर खुलेआम एक कारोबारी के मुंशी से 26 लाख की ठगी की गई है और अब दूसरे ही दिन मुख्यमंत्री, गृहमंत्री जी के गृह जिले में छालीवुड की एक फिल्म अभिनेत्री पर एसिड अटैक हुआ है, जान लेवा हमला हुआ है अपराधियों ने यह हमला न सिर्फ महिला पर हमला किया है बल्कि प्रदेश की कानून व्यवस्था पर भी एक बड़ा हमला है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India