Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / पूर्व मुख्यमंत्री जोगी की स्थिति लगातार गंभीर

पूर्व मुख्यमंत्री जोगी की स्थिति लगातार गंभीर

रायपुर 15 मई।छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री एवं जनता कांग्रेस के प्रमुख अजीत जोगी अभी भी कोमा में है,और उऩकी स्थिति लगातार गंभीर बनी हुई है।

नारायणा अस्पताल के निदेशक डा.सुनील खेमका द्वारा आज जारी मेडिकल बुलेटिन के अऩुसार श्री जोगी की मस्तिष्क की गतिविधियां बेहद कम है और उन्हे वेंटीलेटर के माध्यम से सांस दी जा रही है। हालांकि उनका हृदय,ब्लड प्रेशर और यूरिन आउटपुट नियंत्रित है। श्री जोगी के मस्तिष्क को सक्रिय करने के लिए उन्हे आडियो थिरैपी भी दी जा चुकी है।

श्री जोगी गत शनिवार (09 मई) को अपने आवासीय परिसर में व्हील चेयर से टहते समय गंगा इमली खा रहे थे।उसका बीज सांस की नली में पहुंच गया।इसके बाद वह बेहोश हो गए इसी दौरान उन्हे हार्ट अटैक भी आया।गंभीर स्थिति में उन्हे तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। लगभग 74 वर्षीय श्री जोगी इस समय राज्य की मरवाही सीट से विधायक है।