रांची 22 अक्टूबर।भारत ने आज यहां तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन मात्र नौ मिनट और दो ओवरों में दक्षिण अफ्रीका को एक पारी और 202 रन से शिकस्त देने के साथ ही श्रृखंला भी 3-0 से अपने नाम कर ली।
आज मैच के चौथे दिन सिर्फ 12 गेंदों का खेल हुआ। दूसरे ही ओवर में स्पिनर शहबाज नदीम ने लगातार दो गेंदों पर दो विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीकी टीम को पैवेलियन भेज दिया।दक्षिण अफ्रीका की टीम महज 133 रन पर ही सिमट गई। इस मैच में भारत की ओर से रोहित शर्मा ने दोहरा शतक जड़ा।
दक्षिण अफ्रीका पर यह भारत की सबसे बड़ी जीत भी है। उसने पुणे में हुए पिछले मैच में पारी और 137 रन से जीत दर्ज की थी। भारत ने विशाखापट्टनम में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को 203 रन से शिकस्त दी थी। इसी के साथ भारत ने लगातार 11 घरेलू टेस्ट सीरीज जीतने का भी रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।