Thursday , September 18 2025

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में नक्सलियों से मुठभेड़ में चार पुलिस कर्मी शहीद

रायपुर/नारायणपुर 24 जनवरी।छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में अबूझमाड़ में नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में दो सब इस्पेक्टरों सहित चार पुलिस कर्मी शहीद हो गए जबकि नौ घायल हो गए जिसमें कई की हालत गंभीर बताई गई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नारायणपुर जिले के घुर नक्सल प्रभाव वाले अबूझमाड इलाके में स्थित ओरछा थाना क्षेत्र में अरपानार के जंगलों में तलाशी में निकले पुलिस बल पर घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने हमलाकर दिया।दोनो तरफ से लगभग एक घंटे तक फायरिंग हुई,जिसमें जिला पुलिस के दो सब इस्पेक्टरों विनोद कौशिक एवं मूलचंद सिंह कंवर एवं दो जवानों देवनाथ सिंह पुजारी एवं रायसिंह मरकाम शहीद हो गए।

इस मुठभेड़ में नौ जवान बृजेश कुमार,जयकरण प्रजापति,संजय पटेल,घसियाराम,संतोष कुमार दुग्गा, नन्द कुमार लकड़ा, रोहित बेसरा,जयेन्द्र उईके एवं गोवर्धन कुंजाम गंभीर रूप से घायल हो गए.जिन्हे वहां से हेलीकाप्टर से रायपुर लाकर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।