Friday , January 3 2025
Home / MainSlide / सौरव गांगुली बीसीसीआई के 39वें अध्यक्ष का कार्यभार संभालेंगे आज

सौरव गांगुली बीसीसीआई के 39वें अध्यक्ष का कार्यभार संभालेंगे आज

मुबंई 23 अक्टूबर।भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्‍तान सौरव गांगुली आज यहां भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड( बीसीसीआई) के 39वें अध्‍यक्ष का कार्यभार संभालेंगे।

श्री गांगुली के अध्यक्ष का दायित्व संभालते ही बी.सी.सी.आई. के संचालन के लिए उच्‍चतम न्‍यायालय द्वारा नियुक्‍त प्रशासक समिति की 33 महीने पुरानी व्‍यवस्‍था समाप्‍त हो जायेगी। अध्‍यक्ष पद के लिए गांगुली का चयन सर्वसम्‍मति से हुआ है।

गृहमंत्री अमित शाह के पुत्र जय  शाह को बोर्ड का सचिव चुना गया है और उत्‍तराखंड के महिम वर्मा नये उपाध्‍यक्ष होंगे।