Thursday , May 15 2025
Home / MainSlide / शिवसेना ने महाराष्ट्र में सरकार के गठन में बराबरी की मांग की

शिवसेना ने महाराष्ट्र में सरकार के गठन में बराबरी की मांग की

मुबंई 26 अक्टूबर।महाराष्‍ट्र में शिवसेना ने भाजपा के साथ सरकार बनाने में बराबरी की मांग रखा है।

शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने आज यहां अपनी पार्टी के नवनिर्वाचित‍ विधायकों के साथ बैठक की।इसमें विधायकों ने सर्वसम्‍मति से पार्टी अध्‍यक्ष उद्धव ठाकरे को विधायक दल का नेता चुनने का अधिकार देने का फैसला किया।बैठक में श्री ठाकरे ने गठबंधन सहयोगी भाजपा से सत्‍ता में बराबरी के आधार पर साझेदारी के फार्मूले को लागू करने के बारे में आश्‍वासन की मांग की।

शिवसेना ने भाजपा से महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन में समान अवसर देने के आश्वासन को लिखित रूप मे देने की मांग रखी।इस बीच केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता रावसाहेब दानवे ने बताया कि दिवाली के बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सरकार गठन के मुद्दे पर उद्धव ठाकरे से चर्चा करेंगे।