Monday , January 13 2025
Home / MainSlide / अयोध्या में पांच लाख से अधिक दिए जलाने का बना विश्व रिकार्ड

अयोध्या में पांच लाख से अधिक दिए जलाने का बना विश्व रिकार्ड

अयोध्या 26 अक्टूबर।उत्‍तर प्रदेश के अयोध्‍या में दीपावली के अवसर पर आयोजित दीपोत्‍सव में आज 5 लाख 51 हजार से अधिक दीप जलाने का विश्‍व रिकार्ड बनाया गया।

सरयू नदी के तट और शहर में अन्‍य स्‍थानों पर यह दिये प्रज्‍ज्‍वलित किये गये।राज्‍य सरकार ने अयोध्‍या दीपोत्‍सव को राज्‍य मेले का दर्जा‍ दिया है।पूरे अयोध्या में बड़े ही उत्साह और उमंग का माहौल है।यहां बड़ा भव्य और अद्भुत नजारा चारों तरफ है।

देश के विभिन्न जगहों से आए हुए सांस्कृतिक दल श्री राम के जीवन पर प्रस्तुतियां दे रहे हैं, वही नेपाल, श्रीलंका, फिलीपींस और इंडोनेशिया के कलाकार अपने देशों की रामलीलाओं का मंचन कर रहे हैं।

इस अवसर पर मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्‍व में भारतीय संस्‍कृति और जीवन मूल्‍यों का विश्‍व स्‍तर पर प्रचार-प्रसार किया गया है।

मुख्‍य अतिथि फिजी की सहायक मंत्री और संसद की उपाध्‍यक्ष वीना कुमार भटनागर ने कहा कि भारत और फिजी के बीच संबंधों की जड़ें बहुत गहरी और मजबूत हैं।