Monday , May 20 2024
Home / MainSlide / तीन हिजबुल आतंकियों के बारे में सूचना देने पर पांच लाख का पुरस्कार

तीन हिजबुल आतंकियों के बारे में सूचना देने पर पांच लाख का पुरस्कार

श्रीनगर 28 अक्टूबर।जम्‍मू कश्‍मीर पुलिस ने मोहम्‍मद अमीन उर्फ जहांगीर सरूरी सहित हिजबुल मुजाहिदीन के तीन आतंकवादियों को पकड़ने के बारे में सूचना देने के लिए तीन लाख रूपये का नकद इनाम घोषित किया है।

मोहम्‍मद अमीन को चेनाब घाटी क्षेत्र में आतंकवाद को फिर से जीवित करने के लिए जिम्‍मेदार बताया जाता है।इन तीनों आतंकवादियों के चित्रों वाले पोस्‍टर किश्‍तवाड़ में भीड़भाड़ वाले सभी क्षेत्रों में लगाए गए हैं।इन पोस्‍टरों में आतंकवादियों की सूचना देने के लिए दो फोन नम्‍बर भी दिए गए हैं।

कुछ दिन पहले ही डोडा पुलिस ने हिज्बुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादियों, एमबीए करने के बाद बने आतंकवादी हारून अब्बास वानी और मसूद अहमद की गिरफ्तारी पर 15 लाख रुपये का नकद पुरस्कार रखा था। जम्मू संभाग में किश्तवाड़ जिले में पिछले साल से कई आतंकी घटनाएं हुईं जिनमें भारतीय जनता पार्टी के एक वरिष्ठ भाजपा नेता और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एक अधिकारी की आतंकवादियों ने हत्या कर दी थी।