Monday , January 13 2025
Home / MainSlide / सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया

सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया

श्रीनगर 29 अक्टूबर।जम्‍मू-कश्‍मीर के अनंतनाग जिले के बिजबेहड़ा इलाके में कल रात सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया।

पुलिस को विश्वास हैं कि इसी इलाके में कल शाम हुई एक गैर कश्‍मीरी ट्रक चालक की हत्‍या में इस आतंकवादी का हाथ था।हालांकि इस आतंकवादी की अभी पहचान नहीं हो पायी है।

मारे गए आतंकी के आतंकवादी संगठन हिजबुल का सदस्‍य था, जिसने पिछले तीन हफ्तों में कई गैर कश्‍मीरी ट्रक चालकों और श्रमिकों पर हमले किये हैं।