रायपुर 16 दिसम्बर।छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस ने श्री राहुल गांधी को अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करने पर बधाई एवं निवर्तमान अध्यक्ष सोनिया गांधी को पार्टी को नई ऊंचाईयों पर ले जाने के लिए उनके द्वारा किए कार्यों के प्रति आभार व्यक्त किया है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल एवं नेता प्रतिपक्ष टी.एस.सिंहदेव ने आज यहां जारी बयान में कहा कि श्री गांधी के नेतृत्व में पार्टी मजबूत होगी।उन्होने कहा कि श्री गांधी का आपार स्नेह छत्तीसगढ़ की ढाई करोड़ जनता के प्रति रहा है।
नेताद्वय ने श्रीमती सोनिया गांधी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होने अध्यक्ष रहते हुये शिक्षा का अधिकार, भोजन का अधिकार, सूचना का अधिकार, स्वास्थ्य बीमा, 108 एंबुलेंस जैसे अनेको अधिकार देश में लागू कर, भारत के नागरिको को सशक्त मजबूत बनाया है, उनका मार्गदर्शन सदैव ही हमें प्राप्त होता रहेगा और उनके अनुभव कर्तव्यनिष्ठा का लाभ पार्टी को मिलता रहेगा।