मुंबई 30 अक्टूबर।महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर भाजपा एवं शिवसेना में मची तकरार के बीच आज कार्यवाहक मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को सर्वसम्मति से विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल का नेता चुन लिया गया है।
केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में बैठक के लिए मौजूद केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि भाजपा विधायक दल की बैठक में फडणवीस के अलावा अन्य कोई भी नाम प्रस्तावित नहीं किया गया।श्री फड़णवीस ने नेता चुने जाने के बाद विश्वास व्यक्त किया कि राज्य में शीघ्र ही गठबंधन सरकार का गठन हो जाएगा। भारतीय जनता पार्टी का सहयोगी दल शिवसेना कल अपना रुख स्पष्ट करेगा।
वहीं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक आज पार्टी प्रमुख शरद पवार की मौजूदगी में हुई, जिसमें अजीत पवार को पार्टी विधायक दल का नेता चुना गया।नेता चुने जाने के बाद अजीत पवार ने कहा कि उनकी पार्टी विरोधी पक्ष के रूप में सक्षमता से काम करते हुए जनहित से जुडे सभी मुद्दों को उठाएगी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India