Thursday , January 15 2026

मोदी ने वयोवृद्ध महिला को चरण पादुका पहनाकर लिया आर्शीवाद

जांगला(छत्तीसगढ़)14अप्रैल।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज यहां छत्तीसगढ़ सरकार की तेन्दूपत्ता संग्राहकों के लिए चलायी जा रही चरण पादुका योजना के तहत वंदलापाल भैरमगढ़ निवासी वयोवृद्ध महिला रतनी बाई को मंच में स्वयं अपने हाथों से चरण पादुका पहनाकर उनका आर्शीवाद लिया।

श्री मोदी ने इसके साथ ही राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत धनोरा बीजापुर की बुजुर्ग महिला श्रीमती सोम्मी हपका के कानों में श्रवण यंत्र लगाया।उन्होने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत प्रतीकात्मक स्वरूप जांगला बीजापुर की श्रीमती गीता वर्गेम को 5 हजार रूपए का चेक प्रदान किया।

उन्होने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत माटवाड़ा बीजापुर की श्रीमती पोडिया लेकम को गैस सिलेण्डर और चूल्हा, माटावाड़ा बीजापुर की श्रीमती सुधरीलेकम को ई-रिक्शा, सौर सुजला योजना के तहत इरामनार बीजापुर के किसान श्री जगदीश हुर्रा को स्वीकृति पत्र, वनधन विकास योजना के तहत दुगोली की श्रीमती मुन्नी तेलम को लघु वनोपज प्रसंस्करण मशीन का वितरण किया।