Sunday , January 18 2026

रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी पुरूष डबल्स के दूसरे दौर में

फुझु(चीन) 05 नवम्बर।सात्विक साईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी चाइना ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में पुरूष डबल्‍स के दूसरे दौर में पहुंच गई है।

पहले दौर में सात्विक और चिराग की जोड़ी ने फिलिप च्यू और रेया च्यू की अमरीकी जोड़ी को 21-9, 21-15 से पराजित किया। अगले दौर में सात्विक और चिराग की जोड़ी का सामना हिरोयुकी एंडो और युता वतानबे की जापानी जोड़ी से होगा।

इससे पहले, सात्विक और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी ने मिक्‍स्‍ड डबल्‍स के दूसरे दौर में जगह बनायी।