जम्मू 15 अक्टूबर।केन्द्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद अंतिम चरण में है और आतंकवादी अब हताश होकर भाग रहे हैं।
श्री सिंह ने कल यहां कहा कि राज्य में आतंकवादियों पर सुरक्षा बलों का अत्यधिक दबाव है। पुलिस और सुरक्षा बल सराहनीय कार्य कर रहे हैं।जम्मू-कश्मीर पुलिस का विशेष कार्रवाई समूह(एस.ओ.जी.) भी आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई में सुरक्षा बलों के साथ अपना योगदान दे रहा है।
श्री सिंह ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद का समर्थन जारी रखता है, लेकिन इससे इनकार भी करता है।