Saturday , November 2 2024
Home / MainSlide / सीतारमण ने एचएएल को दिए ठेकों पर कांग्रेस की आशंकाओं को किया खारिज

सीतारमण ने एचएएल को दिए ठेकों पर कांग्रेस की आशंकाओं को किया खारिज

नई दिल्ली 07 जनवरी।रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने हिन्‍दुस्‍तान ऐरोनॉटिक्‍स लिमिटेड(एचएएल) को सरकार द्वारा दिए गए ठेकों के बारे में कांग्रेस की आशंकाओं को खारिज कर दिया है।

श्रीमती सीतारमण ने आज शून्‍यकाल के दौरान लोकसभा में दिए अपने वक्‍तव्‍य में हथियारों की खरीद के लिए दिए गए ठेकों के ब्‍यौरे दिए। रक्षामंत्री ने कहा कि उनके मंत्रालय को एचएएल से इस बात की पुष्टि  प्राप्‍त हुई है कि 2014-18 के दौरान 26 हजार 570 करोड़ रूपए से अधिक के ठेकों पर पहले ही हस्‍ताक्षर हो चुके हैं।

उन्होने कहा कि..मुझे एच.ए.एल. से पुष्टि की सूचना मिली है कि 2014 से 2018 के दौरान 26 हजार 570 दशमलव आठ करोड़ के अनुबंध एच.ए.एल के साथ हस्‍ताक्षर किये जा चुके हैं। और करीब 73 हजार करोड़ के आदेश की प्रक्रिया चल रही है।इस संबंध में खड़े किये जा रहे संदेह गलत और भ्रामक हैं।

इससे पहले, कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने रक्षामंत्री पर आरोप लगाया था कि वे एच ए एल से एक लाख करोड़ रूपए के हथियारों की खरीद के आर्डर पर झूठ बोल रही हैं।