चेन्नई 11 नवम्बर।पूर्व मुख्य निर्वाचन आयुक्त टी एन शेषन का कल रात यहां निधन हो गया। वे 86 वर्ष के थे और पिछले कुछ वर्षों से बीमार चल रहे थे।
श्री शेषन 1955 बैच के तमिलनाडु काडर के आई ए एस अधिकारी थे और बाद में 1990 से 1996 तक मुख्य निर्वाचन आयुक्त रहे। उन्होंने रक्षा सचिव और कैबिनेट सचिव समेत केन्द्र सरकार में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया, किन्तु उन्हें 1990 में मुख्य निर्वाचन आयुक्त बनने के बाद ही लोकप्रियता मिली। अपने बेबाक अंदाज के लिए प्रख्यात शेषन ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त के रूप में अनेक बड़े चुनाव सुधार किये।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शेषन के निधन पर शोक व्यक्त किया है। एक ट्वीट संदेश में श्री मोदी ने कहा है कि शेषन विलक्षण सरकारी अधिकारी थे। प्रधानमंत्री ने कहा कि चुनाव सुधारों की दिशा में शेषन के प्रयासों ने हमारे लोकतंत्र को और मजबूत और सहभागितापूर्ण बनाया है।
गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी, कांग्रेस नेता शशि थरूर और मिलिंद देवड़ा ने निर्वाचन आयोग में सुधारों के लिए टी.एन. शेषन को याद किया।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India