लखनऊ 17 नवम्बर।ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड अयोध्या मामले में उच्चतम न्यायालय के फैसले के खिलाफ पुनर्विचार याचिका दाखिल करेगा।
बोर्ड के सचिव जफरयाब जिलानी ने दावा किया कि ज्यादातर मुसलमान फैसले पर पुनर्विचार चाहते हैं। बोर्ड ने उच्चतम न्यायालय के फैसले के कई बिन्दुओं पर आपत्ति की और कहा कि मस्जिद के लिए कोई अन्य स्थान या जगह स्वीकार नहीं होगी।
इससे पहले, केन्द्रीय सुन्नी वक्फ बोर्ड ने कहा था कि इस मामले में पुनर्विचार याचिका दायर नहीं की जायेगी।इस मामले के अहम पक्षकार इकबाल अंसारी ने भी पुनर्विचार याचिका दायर करने से इंकार कर दिया है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India