 नई दिल्ली 19 नवम्बर।संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही आज जेएनयू.गांधी परिवारो से एसपीजी सुरक्षा वापस लिए जाने और जम्मू कश्मीर की स्थिति पर विपक्ष के हंगामे के कारण बाधित रही।
नई दिल्ली 19 नवम्बर।संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही आज जेएनयू.गांधी परिवारो से एसपीजी सुरक्षा वापस लिए जाने और जम्मू कश्मीर की स्थिति पर विपक्ष के हंगामे के कारण बाधित रही।
राज्यसभा की कार्यवाही आज जैसे ही शुरू हुई, वामदलों के सांसदों ने आम आदमी पार्टी और कुछ कांग्रेस सदस्यों के साथ मिलकर इस मुद्दे को सदन में उठाना चाहा। लेकिन सभापति वेंकैया नायडू ने इसकी अनुमति नहीं दी। इसपर इन सांसदों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। जिसके बाद सभापति ने सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी।जेएनयू के छात्र फीस में वृद्धि और छात्रावास के नये नियमों के मसौदे का विरोध कर रहे हैं।
गांधी परिवार से एसपीजी सुरक्षा हटाने और जेएनयू सहित अन्य मुद्दों को लेकर लोकसभा में भी हंगामा हुआ। कांग्रेस, डीएमके और वामपंथी दल के सदस्यों ने आज सुबह सदन के बीचोबीच आकर सरकार के खिलाफ नारे लगाये। शोरशराबे के बीच सदन में प्रश्नकाल चला। अध्यक्ष ओम बिरला ने उत्तेजित सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी है। लोकसभा की कार्यवाही तीन बजे तक के लिये स्थगित कर दी गयी।
 CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
				 
			 
						
					 
						
					