नई दिल्ली 20 नवम्बर।कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की आज यहां बैठक होने की उम्मीद है।इसमें महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ सरकार बनाने से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होगी।
सूत्रो के अनुसार कांग्रेस सोनिया गांधी ने कल अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं अहमद पटेल, मल्लिकार्जुन खड़गे, ए के एंटनी और के सी वेनुगोपाल के साथ महाराष्ट्र की राजनीतिक स्थिति और सरकार गठन के बारे में पार्टी के समक्ष विकल्पों पर चर्चा की।
इस बीच महाराष्ट्र में सरकार गठन पर एनसीपी और कांग्रेस के बीच आज होने वाले विचार विमर्श से पहले शिवसेना ने आज एक बार फिर से दावा किया है कि वे इस महीने के अंत तक महाराष्ट्र में सरकार बनायेंगे।शिवसेना के सांसद संजय राउत ने आज दावा किया है कि महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर पिछले 10, 15 दिनों में जो भी रूकावटें थी वो अब नहीं हैं और कल दोपहर तक तस्वीर साफ हो जायेगी। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार बनाने की प्रक्रिया अगले पांच-छह दिनों में पूरी हो जायेगी।संजय राउत ने यह भी कहा है कि 288 संसदीय महाराष्ट्र विधानसभा के पास शिवसेना के 170 विधायकों का समर्थन है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India