Saturday , July 27 2024
Home / MainSlide / जम्मू-कश्मीर में स्थानीय निकाय चुनाव के तीसरे चरण का मतदान सम्पन्न

जम्मू-कश्मीर में स्थानीय निकाय चुनाव के तीसरे चरण का मतदान सम्पन्न

जम्मू 13 अक्टूबर।जम्‍मू-कश्‍मीर में स्‍थानीय निकाय चुनाव के तीसरे चरण का मतदान आज सम्‍पन्‍न हो गया। इस चरण में कुल 365 उम्‍मीदवार मैदान में थे।

राज्‍य के मुख्‍य चुनाव अधिकारी शालीन काबरा ने बताया कि इस चरण में कुल 16.4  प्रतिशत मतदान हुआ।जम्‍मू संभाग में साम्‍बा जिले के चार स्‍थानीय निकायों में कुल 81 दशमलव चार प्रतिशत वोट पड़े।

जम्‍मू संभाग के सांभा जिला के बड़ी ब्राह्मणा नगर समिति में सबसे अधिक 85.3 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। अभी तक तीनों चरणों में कुल मिलाकर 41.9 प्रतिशत मतदान हुआ है। जिसमें जम्‍मू संभाग में 68.4प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है जबकि कश्‍मीर संभाग में 6.7 प्रतिशत मतदान हुआ। चौथे और अंतिम चरण का मतदान 16 अक्‍तूबर को होगा जिसके उपरान्‍त 20 अक्‍तूबर को मतगणना की जाएगी।

आज घाटी में श्रीनगर नगर निगम के 26 वार्डो सहित कुल तीन स्थानीय निकायों के 46 वार्डो में मतदान हुआ।यहां बारामुला जिले की उरी मुनिसिपलिटी में 75 प्रतिशत पोलिंग हुई हैं वहीं श्रीनगर और मंतना नंदराज में मतदान काफी कम रहा है।