Thursday , September 18 2025

जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों पर हमला करने वाले दो आतंकी गिरफ्तार

श्रीनगर 22 सितम्बर।जम्मू कश्मीर के रामबन जिले के बनिहाल क्षेत्र में दो दिन पूर्व सशस्त्र सीमा बल के एक दल पर हुए हमले में शामिल दो आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आतंकियों के नाम गजनफर और आरिफ हैं। बनिहाल क्षेत्र में हुए इस हमले में सशस्त्र सीमा बल का एक जवान शहीद हो गया था और एक घायल हो गया था।

सूत्रों के बताया कि पकड़े गये आतंकियों के कब्जे से हमले के दौरान छीनी गई बंदूके बरामद की गई हैं। बताया जा रहा है कि गजनफ्फर और आरिफ को चेनाब घाटी में आतंकी गतिविधियों को फिर से शुरू करने हेतु भर्ती कर रखा था।इन दोनों ने एक अन्य आतंकी अक्कीब वाहिद के साथ मिलकर इस हमले को अंजाम दिया था। अक्कीब की धरपकड़ के लिए प्रयास जारी हैं। बताया जा रहा है कि गजनफ्फर और अक्कीब के परिवार के पिछले समय में आतंकी ग्रुप हिजबुल मुजाहिद्दीन के साथ संबंध रहे हैं।