Friday , April 19 2024
Home / MainSlide / भारतीय जनता पार्टी की सरकार ही असम में रोकेगी घुसपैठ- शाह

भारतीय जनता पार्टी की सरकार ही असम में रोकेगी घुसपैठ- शाह

नवबाड़ी(असम)24 जनवरी।केन्‍द्रीय गृहमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता अमित शाह ने कहा है कि केवल भारतीय जनता पार्टी की सरकार असम में घुसपैठ रोकेगी।मोदी सरकार में ही घुसपैठ के खिलाफ सख्‍त कदम उठाने का साहस है।

श्री शाह ने आज यहां भाजपा की एक जनसभा में कहा कि कांग्रेस असम के लोगों को केवल बांटती है।उन्होने कहा कि मोदी सरकार के नेतृत्‍व में असम ने विकास और शांति की दिशा में कदम बढ़ाए हैं। उन्‍होंने कहा कि सोनोवाल सरकार ने गैंडों का शिकार रोका है और काजीरंगा राष्‍ट्रीय पार्क को अतिक्रमण मुक्‍त किया है। उन्‍होंने आश्‍वासन दिया कि आने वाले दिनों में भारतीय जनता पार्टी सरकार असम को बाढ़ मुक्‍त बनाएगी।

श्री शाह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार ने चाय बागानों में काम करने वाले जनजातीय मजदूरों के कल्‍याण के लिए कई कदम उठाए हैं। उन्‍होंने आश्‍वासन दिया कि आने वाले दिनों में दैनिक मजदूरी में बढ़ोतरी सहित और भी काम किए जाएंगे।