Monday , January 13 2025
Home / MainSlide / एशियाई कुश्ती में भारतीय पहलवानों ने कल छह स्वर्ण पदक जीते

एशियाई कुश्ती में भारतीय पहलवानों ने कल छह स्वर्ण पदक जीते

ताईचुंग 24 नवम्बर।चीनी ताइपे के ताईचुंग में 15 वर्ष से कम आयु की एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में भारतीय पहलवानों ने कल 6 स्वर्ण पदक जीते।

इसके साथ ही भारत के कुल आठ स्वर्ण पदक हो गए हैं। 48 किलोग्राम भार वर्ग में जापान के दाईकी ओगावा को हराकर आकाश ने स्वर्ण पदक जीता।ग्रीको रोमन श्रेणी में अंकित गुलिया ने कजाकिस्तान के कोर्गानॉफ को हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया।

75 किलोग्राम भारवर्ग में चिराग धलिया ने स्वर्ण जीता। लड़कियों में सलोनी, बबली और कोमल ने भारत को स्वर्ण पदक दिलाए।