कोलकाता 24 नवम्बर।भारत ने बांग्लादेश को दूसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट मैच में एक पारी और 46 रन से हराकर श्रृंखला 2-0 से जीत ली हैं।
भारतीय सरजमीं पर गुलाबी गेंद से खेले गए इस पहले दिन रात के टैस्ट मैच में भारत ने घरेलू सरजमीं पर लगातार 12वीं जीत दर्ज की है।यह भारत की पारी के अंतर से लगातार चौथी जीत भी है।भारत यह उपलब्धि हासिल करने वाला विश्व का पहला देश है।आज तीसरे दिन बांग्लादेश दूसरी पारी में 195 रन पर आउट हो गया। उमेश यादव ने 5 और ईंशात शर्मा ने चार विकेट लिए।
भारतीय तेज गेंदबाजों ने इस श्रृंखला में कुल 19 विकेट लेकर एक नया रिकॉर्ड बनाया है। कल भारत ने पहली पारी नौ विकेट पर 347 रन बनाकर घोषित कर दी। बांग्लादेश ने पहली पारी में 106 रन बनाये थे। ईशांत शर्मा को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज घोषित किया।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India