Wednesday , September 17 2025

उच्चतम न्यायालय महाराष्ट्र मामले में कल सुनायेंगा निर्णय

नई दिल्ली 25 नवम्बर।उच्‍चतम न्‍यायालय देवेन्‍द्र फडणवीस को महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री की शपथ दिलाने के राज्‍यपाल के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर कल सुबह आदेश सुनायेगा।

इससे पूर्व न्यायालय में आज सुनवाई के दौरान केन्‍द्र ने आज यह तर्क दिया कि भाजपा को राज्‍य में सरकार बनाने के लिए राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सभी 54 विधायकों का समर्थन प्राप्‍त है। उसने न्‍यायालय से आग्रह किया कि राज्‍यपाल भगत सिंह कोश्‍यारी के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका का जवाब देने के लिए दो या तीन दिन का समय दिया जाये।

केन्‍द्र ने न्‍यायमूर्ति एन0 वी0 रमना, न्‍यायमूर्ति अशोक भूषण और न्‍यायमूर्ति संजीव खन्‍ना की पीठ को बताया कि राज्‍यपाल ने अपने विवेकाधिकार का इस्‍तेमाल करते हुए 23 नवम्‍बर को सबसे बड़ी पार्टी को सरकार बनाने का निमंत्रण दिया था।सोलिसिटर जनरल ने स्‍पष्‍ट किया कि राज्‍यपाल ने सरकार बनाने के लिए शिवसेना, भाजपा और  राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को बुलाया था लेकिन इनके विफल रहने पर राष्‍ट्रपति शासन लागू किया गया।

न्‍यायालय में आज सुनवाई शुरू होते ही तुषार मेहता ने राज्‍यपाल और फडणवीस के वे पत्र सौंपे जो उसने कल सौंपने को कहा था।राज्‍यपाल भगत सिंह कोश्‍यारी के फडणवीस को आमंत्रित करने के पत्र की जांच के बाद शीर्ष न्‍यायालय ने कहा कि अभी यह फैसला किया जाना है कि मुख्‍यमंत्री को सदन में बहुमत प्राप्‍त है या नहीं।

शिवसेना की ओर से पेश वरिष्‍ठ अधि‍वक्‍ता कपिल सिब्‍बल ने कहा कि इन तीनों दलों के पास राज्‍य के 154 विधायकों के हलफनामे पर भाजपा से 24 घंटे के भीतर बहुमत सिद्ध करने को कहा जाना चाहिए।