जगदलपुर 15 अक्टूबर। बस्तर दशहरा में शामिल होने के लिए यहां तीन दिवसीय प्रवास पर बस्तर पहुंची राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने आज माई दंतेश्वरी के मंदिर पहुंचकर माई जी का दर्शन किया।
सुश्री उइके ने माई दंतेश्वरी का विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की। इसके साथ ही इस अवसर पर वे राजमहल परिसर में आयोजित अश्वपूजा कार्यक्रम में भी माटी पुजारी कमलचंद भंजदेव के साथ शामिल हुईं।
इस अवसर पर कमिश्नर श्री जी आर चुरेंद्र, आईजी सुंदरराज पी,कलेक्टर श्री रजत बंसल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जितेंद्र मीना, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, उपस्थित थीं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India