Friday , September 19 2025

महाराष्ट्र में राजनीतिक स्थिति को लेकर हंगामे के कारण संसद की कार्यवाही स्थगित

नई दिल्ली 25 नवम्बर।महाराष्ट्र में राजनीतिक स्थिति को लेकर हंगामे के कारण आज संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित कर कर  दी गई।

लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस के नेतृत्व में सभी विपक्षी दलों के सदस्‍य महाराष्ट्र में सरकार बनाने में राज्यपाल और एनडीए सरकार की भूमिका के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सदन के बीचोंबीच आ गये। अध्यक्ष ओम बिरला ने कुछ कांग्रेसी सदस्यों द्वारा हाथ में तख्तियां लेने पर आपत्ति जताई और उन्हें सदन से बाहर जाने को कहा लेकिन उनका विरोध जारी रहा।शोर-शराबा जारी रहने पर, सदन की कार्यवाही 12 बजे तक फिर दो बजे तक स्थगित कर दी गई। कार्यवाही फिर शुरू होने पर भी हंगामा जारी रहा। इसके बाद अध्यक्ष ने कार्यवाही कल दो बजे तक के लिए  स्थगित कर दी।

राज्यसभा में, कांग्रेस, वाम दल और अन्य सदस्यों ने इस मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव पेश किया था, जिसे सभापति वेंकैया नायडू ने नामंजूर कर दिया। सभापति ने कहा कि सदन में किसी भी विचाराधीन मुद्दे पर बहस नहीं हो सकती। उन्होंने पिछली कार्यवाही का हवाला देते हुए कहा कि राज्यपाल के निर्णय पर बिना विधिवत प्रस्ताव के बहस नहीं की जा सकती।  इसके बाद विपक्षी सदस्यों ने अपनी सीटों से नारेबाजी शुरू कर दी।

हंगामे को देखते हुए सभापति ने सदन की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी। बैठक फिर शुरू होने पर हंगामा जारी रहा। इसके बाद सभापति ने बैठक कल दो बजे तक के लिए स्‍थगित कर दी।