Wednesday , September 17 2025

भूपेश ने शहीद महेंद्र कर्मा की जयंती पर उन्हें किया याद

रायपुर, 04 अगस्त।छत्तीसगढ़ की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व मंत्री स्व.महेंद्र कर्मा की जयंती पर उन्हे नमन किया है।

    श्री बघेल ने स्वं कर्मा की जयंती की पूर्व संध्या पर आज यहां जारी संदेश उन्हें याद करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ विधानसभा में विपक्ष के नेता और मंत्री के रूप में श्री कर्मा ने महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां संभाली और छत्तीसगढ़ के विकास में अपना अमूल्य योगदान दिया। वे सिर्फ एक राजनेता नहीं थे, बल्कि एक बेहद संवेदनशील, जागरूक और भावुक इंसान भी थे। कर्मा जी आदिवासियों के हक की हर लड़ाई में दमदारी से अपनी बात रखते थे, इसलिए वे बस्तर टाइगर के नाम से भी जाने जाते थे। उनके जैसे निःस्वार्थ व्यक्ति और पारदर्शी मित्र का साथ मिलना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।कर्मा जी ने जीवन के अंतिम क्षण तक आदिवासियों की बेहतरी के लिए संघर्ष किया। झीरम घाटी नक्सल हमले में उनकी शहादत छत्तीसगढ़ भुला नहीं पाएगा।

    श्री बघेल ने कहा कि कर्मा जी के विचार और जीवन मूल्य हमें हमेशा प्रेरित करते रहेंगे।