Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / भाजपा के छत्तीसगढ़ प्रभारी अनिल जैन कल रायपुर के दौरे पर

भाजपा के छत्तीसगढ़ प्रभारी अनिल जैन कल रायपुर के दौरे पर

रायपुर 28 नवम्बर।भाजपा के छत्तीसगढ़ प्रभारी एवं राज्य सभा सांसद डॉ. अनिल जैन कल एक दिवसीय दौरे पर रायपुर आयेंगे।

डा.जैन कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में प्रदेश स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, प्रदेशाध्यक्ष विक्रम उसेंडी, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, महामंत्री संगठन पवन साय शामिल होंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक प्रदेश प्रभारी डॉ. जैन नियमित विमान से रायपुर पहुंचकर कुशाभाऊ ठाकरे परिसर के लिए रवाना होंगे।बैठक में शामिल होने के उपरांत कार्यकर्ताओं से मिलेंगे।वहीं शाम नियमित विमान से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।