Friday , January 3 2025
Home / MainSlide / भारत आतंकवाद से निपटने श्रीलंका को पांच करोड़ डॉलर का देगा ऋण

भारत आतंकवाद से निपटने श्रीलंका को पांच करोड़ डॉलर का देगा ऋण

नई दिल्ली 29 नवम्बर।भारत ने आतंकवाद से निपटने के लिए श्रीलंका को पांच करोड़ डॉलर की ऋण सुविधा देने का प्रस्ताव किया है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज यहां श्रीलंका के राष्ट्रपति गोठाभय राजपक्ष के साथ द्विपक्षीय वार्ता के बाद इसकी घोषणा की।उन्होने कहा कि भारत ने सदैव ही हर रूप में आतंकवाद का विरोध किया है और सीमापार आतंकवाद सहित अन्य प्रकार के आतंकवाद के खिलाफ अंतर राष्ट्रीय समुदाय से कार्यवाही की अपेक्षा भी की है।आपसी सुरक्षा के लिए और आतंकवाद के विरूद्ध हमारे सहयोग  को और मजबूत करने पर मैंने राष्ट्रपति राजपक्षे के साथ विस्तार से चर्चा की है।

उन्होने कहा कि श्रीलंका के लोगों ने श्री गोठाभय को जो जनादेश दिया है वह मजबूत राष्ट्र के निर्माण के  लिए श्रीलंका के लोगों की आकांक्षाओं को दर्शाता है। उन्होंने कहा  कि मजबूत श्रीलंका न सिर्फ भारत के हित में है बल्कि इसमें समूचे हिंद महासागर क्षेत्र की भलाई है।