Tuesday , September 16 2025

इस्लामिक स्टेट ने लंदन में हुई चाकूबाजी की घटना की जिम्मेदारी ली

(फाइल फोटो)

लंदन 01 दिसम्बर।आतंकी गुट इस्‍लामिक स्‍टेट ने लंदन में हुई चाकूबाजी की घटना की जिम्‍मेदारी ली है। कल मध्‍य लंदन में एक सजायाफ्ता आतंकी ने दो लोगों की चाकू मारकर हत्‍या कर दी।

पुलिस ने त्‍वरित कार्रवाई करते हुए हमलावर को मार गिराया। इस्‍लामिक स्‍टेट ने कल एक बयान में कहा कि उसने गठबंधन देशों के नागरिकों पर हमले की अपील की थी।

इसी के प्रभाव में आकर यह हमला किया गया। हमलावर की पहचान उस्‍मान खान के रूप में की गई है।