Monday , November 4 2024
Home / MainSlide / रमन ने अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर जनता को दी बधाई

रमन ने अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर जनता को दी बधाई

रायपुर 08 सितम्बर।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह ने अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर जनता को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

डा.सिंह ने साक्षरता दिवस पर यहां जारी शुभकामना संदेश में कहा कि किसी भी राज्य और देश के सामाजिक-आर्थिक विकास में साक्षरता और शिक्षा की बहुत बड़ी भूमिका होती है। साक्षरता और शिक्षा से ही विकास के दरवाजे खुलते हैं।

उन्होने कहा कि देश में साक्षरता अभियान के तहत साक्षर भारत कार्यक्रम एक व्यापक जन आंदोलन बन गया है। स्कूली शिक्षा का भी विस्तार तेजी से हुआ है। बच्चों के साथ-साथ प्रौढ़ लोगों में भी साक्षरता का प्रतिशत काफी बढ़ा है।छत्तीसगढ़ में भी नई पीढ़ी के लिए शिक्षा के व्यापक अवसर विकसित हुए हैं और साक्षर भारत कार्यक्रम को भी अच्छी सफलता मिली है।