Monday , January 13 2025
Home / MainSlide / तिवारी दम्पत्ति को मुक्त कराने के लिए होंगे हर संभव प्रयास – भूपेश

तिवारी दम्पत्ति को मुक्त कराने के लिए होंगे हर संभव प्रयास – भूपेश

रायपुर 06 दिसम्बर।छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि समुद्री लुटेरों द्वारा अगवा किए गए राजधानी के भनपुरी के तिवारी दम्पत्ति की सुरक्षा और उन्हें मुक्त कराने के लिए राज्य सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

श्री बघेल ने आज यहां पत्रकारों से कहा कि राज्य सरकार के अधिकारी भारत सरकार के विदेश मंत्रालय और संबंधित दूतावास से लगातार सम्पर्क में हैं।उनके लिए जो भी बेहतर होगा, वह किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने भी उनसे मुलाकात की है।

मुख्यमंत्री ने यह खबर मिलने पर कि छत्तीसगढ़ रायपुर भनपुरी के श्री विजय तिवारी और उनकी पत्नी को समुद्री लुटेरों ने अगवा कर लिया है, तत्काल अधिकारियों को तिवारी दम्पत्ति की मदद के लिए हर संभव उपाय के निर्देश दिए हैं।