Wednesday , September 17 2025

दक्षिण एशियाई खेलों में भारत 173 पदक लेकर तालिका में शीर्ष पर

काठमांडू 06 दिसम्बर। नेपाल में 13वें दक्षिण एशियाई खेलों के छठे दिन भारत  85 स्‍वर्ण, 61 रजत और 27 कांस्‍य सहित कुल 173 पदक लेकर तालिका में शीर्ष पर है।

खेलों में आज भारत ने 23 स्‍वर्ण, 20 रजत और 6 कांस्‍य पदक सहित कुल 49 पदक जीते। पुरूषों की गोला फेंक स्‍पर्धा में तजिन्‍दर पाल सिंह को स्‍वर्ण पदक मिला। महिला वर्ग में आभा खटुवा ने स्‍वर्ण पदक जीता।

भारत ने टेबल टेनिस स्‍पर्धा में शानदार प्रदर्शन करते हुए आज सभी स्‍वर्ण और रजत पदक जीत लिए। बैडमिंटन में भारतीय खिलाडि़यों ने आज व्‍यक्तिगत स्‍पर्धाओं के आठ पदक जीत लिए।