Friday , March 14 2025
Home / MainSlide / भारत ने की इस्लामिक सहयोग संगठन के बयान की कड़ी निन्दा

भारत ने की इस्लामिक सहयोग संगठन के बयान की कड़ी निन्दा

नई दिल्ली 27 फरवरी।भारत ने दिल्‍ली में हिंसा पर इस्‍लामिक सहयोग संगठन के बयान पर की कड़ी आलोचना की है,और कहा हैं कि संगठन का बयान तथ्‍यों से परे और गुमराह करने वाला है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता रवीश कुमार ने आज यहां मीडिया से बातचीत में इस्‍लामिक सहयोग संगठन जैसे संगठनों से इस संवेदनशील समय में गैर जिम्‍मेदाराना बयान नहीं देने को कहा है।श्री कुमार ने कहा कि..हमने उनका स्‍टेंटमेंट देखा है, जो स्‍टेटमेंट है वो फेक्‍टच्‍युली इन्‍युकुरेट है, तथ्‍यों पर आधारित नहीं है और मिसलीडिंग भी है और हमें लगता है कि ये उस मामले को पोलिटीसाईज किये जाने की कोशिश की जा रही है..।

उन्होने कहा कि सामान्‍य स्थिति बहाल करने और लोगों में विश्‍वास पैदा करने के लिए जमीनी स्‍तर पर प्रयास जारी है।