Monday , January 13 2025
Home / MainSlide / आतंकवाद को पाकिस्तान सरकार ने अपनी कार्यनीति का बनाया हैं हिस्सा – राजनाथ

आतंकवाद को पाकिस्तान सरकार ने अपनी कार्यनीति का बनाया हैं हिस्सा – राजनाथ

(फाइल फोटो)

देहरादून 07 दिसम्बर।रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि आतंकवाद को पाकिस्‍तान सरकार ने अपनी कार्यनीति का हिस्‍सा बना लिया है।

श्री सिंह ने आज यहां भारतीय सैन्‍य अकादमी के पासिंग आउट परेड में कहा कि पाकिस्‍तान ने चार युद्ध लड़े हैं और चारों में उसे मुंह की खानी पड़ी है।उन्होने कहा कि..हमारी सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ एक मल्‍टी फरोम स्‍ट्रेजी अपनाई हुई है जिसके पॉजिटीव रिजल्‍ट भी अब समाने आ रहे है। इसके बावजूद आतंकवाद के खतरे के प्रति हमेशा सजग रहने की जरूरत है, क्‍योंकि पाकिस्‍तान में टेरीरिज्‍म स्‍टेट पॉलिसी होने के साथ-साथ वहीं मौजूद नॉन स्‍टेट एक्‍टर्स भी इतने ताकतवर हो रखे हैं कि पाकिस्‍तानी रंगमंच पर स्‍टेट एक्‍टर्स की भूमिका कठपुतलियों से अधिक कुछ नहीं..।

आज की पासिंग आउट परेड के साथ ही तीन सौ छह कैडेट भारतीय सेना का हिस्‍सा बन गए हैं।